डोरी फिर उलझ गयी आज,
सपने बुनते बुनते,
अभी तो मैं सोया ही था,
सपना भी यह पहला ही था,
उलझन से शुरुआत हुई,
सपनो की एक नयी चाल हुई,
उलझ उलझ कर रहते हैं,
मेरा मॅन जैसे ये पड़ते हैं,
क्या मैं इन सपनो को,
अलग नही रख सकता हूँ,
सपनो की इस दुनिया मैं,
अलग नही जी सकता हूँ,